#MNN@24X7 दरभंगा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में सोमवार को एन.एस.एस ईकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्थान के निदेशक महोदय के प्रभार में डा. संतोष कुमार ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराया।

एन.एस.एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रश्मि कुमारी ने औद्योगीकरण, वनों की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग, सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट आदि कई कारणों का उल्लेख किया और कैसे ये मानव व प्रकृति को प्रभावित कर रहें है इसे छात्राओं को अवगत कराया।

इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा संस्थान परिसर में पौद्या लगाया गया तथा शपथ ली गई की हम अपना पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखेंगें। छात्राओं के द्वारा प्लास्टिक बैन एवं ग्लोबल वार्मिंग विषय पर भाषण तथा पोस्टर प्रशेनटेशन भी किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में शगूफता आफरिन, वैष्णवी कृति प्रथम श्रुती कुमारी एवं जोहरा जमाल द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन भावया ने एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रश्मि कुमारी के मार्गदर्शन में किया।