विशेष परिस्थिति में दिनांक 21.04.2023 को सिर्फ एक दिन के लिए चतुर्थ सेमेस्टर का ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा स्वीकार।

#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोतर चतुर्थ सत्र 2020-22 में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की परीक्षा दिनांक 24.04.2023 से आरंभ होती है। इस निमित दिनांक 13.04.2023 तक अनलाइन माध्यम से परीक्षा प्रपत्र भरा गया था। इधर, अधिकांश छात्र-छात्राओं ने परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने संबंधी आवेदन परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में समर्पित किये हैं।

उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवदेन के लिए तिथि बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं की मांग पर माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विशेष परिस्थिति में दिनांक 21.04.2023 को सिर्फ एक दिन के लिए चतुर्थ सेमेस्टर का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अनुमति प्रदान की है। जो छात्र-छात्राएं अबतक परीक्षा प्रपत्र नहीं भरे हैं, ये दिनांक 21.04.2023 को अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनालइन माध्यम से भरेंगे और उनका प्रवेश पत्र दिनांक 22.04.2023 को जारी होगा। जो छात्र-छात्राएं पूर्व में अपना परीक्षा प्रपत्र भरे हैं, ये दिनांक 19.04.2023 में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

ज्ञातव्य हो कि दरभंगा जिले के लिए केएस महाविद्यालय, लहेरियासराय मधुबनी जिले के लिए बीएम महाविद्यालय, रहिका समस्तीपुर जिले के लिए आरएनएआर महाविद्यालय, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के लिए आरसीएस महाविद्यालय, मझौल परीक्षा केंद्र निर्धारित है।