#MNN@24X7 पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के आउटर्सोसिंग कर्मियों द्वारा शनिवार की देर शाम कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में सीनेट हॉल में होली मिलन समारोह मनाई गई। कुलपति ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते कहा कि राग द्वेष त्याग कर भाईचारे से मिलकर कार्य करें। आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहें तभी कर्तव्यनिष्ठ कर्मी कहलाएंगे। आउटर्सोसिंग कर्मियों ने चादर,फूल की बौछार और मिठाइयों के साथ होली मिलन समारोह मनाया।



कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम, प्रोक्टर प्रोफेसर डी के झा, संकायाध्यक्ष, वाणिज्य, प्रोफेसर जे एल राय, सीसीडीसी डॉ एस एन सुमन, उपकुलसचिव डॉ अभिषेक आनंद, सहायक कुलसचिव डॉ मनीष कुमार सिंह,शिक्षकेतर कर्मचारी अनुज आनंद,बिमल कुमार झा, संजीव कुमार झा, राजीव सिंह, इलियास,तहसीन, धीरज, आदि, आउटर्सोसिंग कर्मी क्रमशः रोहित कुमार, संतोष कुमार, शम्भु मुखिया, आयुश कुमार, सचिन, अमित, अंकित, नीतीश,रमेश कुमार,बंटी आदि उपस्थित थे। छात्र नेता अंकुर कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।

Web development Darbhanga