◆ कुल 9 हजार रुपये घूस लेते सीओ गिरफ्तार, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा!

#MNN@24X7 मुजफ्फरपुर। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने त्वरीत कार्रवाई की है। आए दिन घूसखोरों को रिश्वत लेते दबोचा भी जाता है लेकिन हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर घूसखोर काम करते है ऐसा लगता है कि इनमें किसी का भी डर नहीं है। इस बार भी एक सीओ को घूस की रकम लेते निगरानी की टीम ने दबोचा है।

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल के सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को मोतीपुर के सीओ को उनके कार्यालय स्थित कक्ष से 9 हजार रुपये कैश लेते रंगेहाथों दबोचा गया है।मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले अजीत कुमार ने निगरानी विभाग से सीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरों में 20 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी गयी थी।जिसमें मोतीपुर के सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान को आरोपी बनाया गया था।