#MNN@24X7 दरभंगा। आज दरभंगा शहर के मिथिलाकृति हब (संचालक प्रीति ठाकुर) राजकुमार गंज, दरभंगा, में G-20 के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मीना झा की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में वंदना झा, सीता देवी, चींकी सिंह, अनिता, साक्षी, माधवी, रूची सिंह, निधी चौहान, कशिश उपस्थित थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री ‌नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व में भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। यह‌ देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है और हमारी मजबूतत प्रगति के साथ दुनिया में बढ़ते कद का प्रमाण है। भारत एक बार फिर वैश्विक कल्याण लाने में, ना केवल अभिप्रेरण साबित होगा अपितु मानवता को समग्र रूप से लाभान्वित करने और “एकता” को बढ़ावा देने के लिए लोगों की मौलिक मानसिकता में भी बदलाव के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा।

“वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ G-20 के लिए हमारा मंत्र है- “एक धरती,एक परिवार, एक भविष्य”

Web development Darbhanga