#MNN@24X7 दरभंगा। विद्यापति सेवा संस्थान के आजीवन सदस्य एवं वरिष्ठ मैथिली सेवी वीरेंद्र झा के निधन पर संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर संस्थान की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की।

मौके पर अपने शोक संदेश में उन्होंने उन्हें मिलनसार स्वभाव वाला मिथिला-मैथिली के विकास का हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि जीवनपर्यंत मिथिला व मैथिली के हितचिंतन में लगे रहने वाले उनके बाल सखा वीरेंद्र झा बहुगुण संपन्न व्यक्तित्व थे।

उनके निधन पर प्रो जीवकांत मिश्र, प्रो विजय कांत झा, प्रवीण कुमार झा, दुर्गानंद झा, विनोद कुमार मिश्र, आशीष चौधरी, नवल किशोर झा आदि ने भी शोक जताया।

Web development Darbhanga