#MNN@24X7 दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला वाहक के पद पर कार्यरत उमेश राम 62 वर्ष की आयु सीमा पार करने के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनके सेवानिवृत्ति उपरांत महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मान पूर्ण विदाई दी गुई. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष एवं सचिव क्रमशः राधेश्याम झा एवं अनुपम कुमार झा ने उमेश राम के व्यक्तित्व व सेवाकाल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए महाविद्यालय परिवार की ओर से उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.

मौके पर उन्हें फूलों की माला, पाग एवं चादर प्रदान कर सम्मानित किया. विदाई समारोह में शिवशंकर झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा, आदित्य कुमार झा, जयकांत कामती, रविन्द्र कुमार यादव, जितेंद्र राम, सतीश कुमार, दिलीप मंडल, चंद्रकांत चौधरी, अशोक राम, राजेश कुमार सिंह, सुरेश बहादुर, रमेश कुमार कामति, गोपाल सिंह, जयनारायण यादव, राकेश कुमार, रतन मिश्र, कुमार राजर्षि, देवानंद राम, बलराम आदि उपस्थित हुए.

Web development Darbhanga