#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 15 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म तिथि के तत्त्वाधान में सेवा भारती एवं NMO DMCH Unit के द्वारा दरभंगा, बेनीपुर, झंझारपुर और समस्तीपुर के सुदूर इलाकों में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत कुल 30 निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए।

इन सभी शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में 50 से ज्यादा चिकित्सकों एवं लगभग 100 मेडिकल छात्र एवं छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कुल मिलाकर 4915 लाभार्थियों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा यात्रा का लाभ उठाया, जिसमें मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीजों को दवाईयां बांटी गई। साथ ही साथ कई बिंदुओं जैसे कि कुपोषण, एनीमिया, स्वच्छता, स्तनपान आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया।


Web development Darbhanga