#MNN@24X7 दरभंगा। शहर के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के समीप मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मां धरती भारत माता समिति की ओर से गरीब और निर्धनों के बीच खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया!
यह पूरा आयोजन कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा था।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए संस्थापक ने कहा कि वर्ष 2003 से लगातार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन के बीच खिचड़ी का भोज का आयोजन किया जाता है। साथ ही समाज सेवा में भी लगातार यह समिति अपनी सेवा दे रही है।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मां श्यामा माई मंदिर के समीप सभी उम्र के बच्चे खिचड़ी का भोज ग्रहण कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दिन पूरे भारत में मकर संक्रांति का पावन पर्व की रूपों में मनाया जाता है। इस अवसर पर हमारे क्षेत्र में आज के दिन भोजन के रूप में खिचड़ी विशेष रूप से प्रचलित भी है!