#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 14, 4, 2023 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

विश्वविद्यालय द्वारा डॉ आंबेडकर की 132 वीं जयन्ती उत्साह पूर्वक मनाई गई, जिसमें सर्वप्रथम कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में माल्यार्पण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें कुलसचिव सहित विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, महाविद्यालय निरीक्षक द्वय प्रो अशोक कुमार मेहता एवं डॉ अरुण कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डा गीतेन्द्र ठाकुर, उप कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान, एनएसएस समन्वयक द्वय डॉ विनोद बैठा एवं डा आनंद प्रकाश गुप्ता, डॉ मुनेश्वर यादव, डॉ ए के बच्चन, डॉ एल पी जयसवाल, डॉ श्यामचन्द गुप्ता, डॉ रहमतुल्ला डॉ चन्देश्वर प्रसाद साहू, डा शाहिद, डॉ काम आनंद आर्य, सैयद मो जमाल अशरफ, प्रेस- मीडिया प्रतिनिधि के साथ ही अनेक गणमान्य लोग माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि डॉ अंबेडकर किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के मान्य नेता थे। उनकी चेतना समग्रता के साथ पूरे भारत के उत्थान के लिए थी। वित्तीय परामर्श कैलाश राम ने कहा कि डॉ अंबेडकर आजीवन लोगों को शिक्षित होने का संदेश दिया। हम सब उनके ऋणी हैं। मिथिला विश्वविद्यालय उनके सिद्धांत के अनुसार युवाओं को शिक्षित कर रहा है। प्रो ए के बच्चन ने कहा कि हम सब अंबेडकर की शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं।