वार्ड पार्षद के रूप में सबके सहयोग से अपने वार्ड में स्वच्छता, जल निकासी तथा सड़क निर्माण होगी मेरी प्रथम प्राथमिकता- कुमकुम कुमारी।

सामाजिकों, राजनीतिकों, शैक्षणिकों एवं प्रशासनिकों के सकारात्मक सहयोग से वार्ड-3 को आदर्श वार्ड बनाना हमारा लक्ष्य- प्रेमचन्द्र।

कुमकुम कुमारी के वार्ड पार्षद बनने से स्थानीय महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की मिल रही है प्रेरणा एवं हौसला- अंजू कुमारी।

#MNN@24X7 दरभंगा। हाल ही में सम्पन्न दरभंगा नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर- 3 से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद कुमकुम कुमारी का कल्याणी बीपी चौरसिया नारायणा फाउंडेशन, दरभंगा के तत्वावधान में वार्ड नंबर-3 के बेलादुल्ला मोहल्ला में नागरिक अभिनंदन किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन डा आर एन चौरसिया तथा सचिव डा अंजू कुमारी द्वारा पाग- चादर, फूल- माला तथा बुक्के आदि प्रदान कर फाउंडेशन के सचिव डा अंजू कुमारी द्वारा वार्ड पार्षद कुमकुम कुमारी तथा फाउंडेशन के चेयरमैन डा आर एन चौरसिया द्वारा उनके निकट संबंधी एवं सलाहकार प्रेमचन्द्र उर्फ भोलू यादव का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस क्रम में शिक्षक एवं समाजसेवी डा अविनाश कुमार उर्फ बौआ जी झा तथा मोहन यादव का भी स्वागत किया गया।

इस अवसर पर वार्ड नंबर- 3 के पार्षद कुमकुम कुमारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में सबके सहयोग से अपने वार्ड में स्वच्छता, जल निकासी तथा सड़क निर्माण आदि मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं वार्ड की जो भी समस्याएं मेरे संज्ञान में आएंगी, उनका निदान कराते हुए निगम द्वारा प्राप्त सभी सुविधाएं सामान्य लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं अपने वार्ड के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे आशीर्वाद दिया तथा वार्ड पार्षद के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं अपनी योग्यता एवं मेहनत से उनके भरोसे को पूरा करूंगी तथा वार्ड नंबर- 3 के संपूर्ण विकास के लिए जी जान लगा दूंगी।

बेलादुल्ला निवासी तथा कुमकुम कुमारी के निकट संबंधी एवं मुख्य सलाहकार प्रेमचन्द्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि सामाजिकों, राजनीतिकों, शैक्षणिकों तथा प्रशासनिकों आदि के सकारात्मक सहयोग से वार्ड नंबर- 3 को आदर्श वार्ड बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वार्ड के सभी मोहल्लों में सामाजिक सौहार्द तथा भाईचारे का वातावरण बनाते हुए सभी मोहल्लों का सम्पूर्ण विकास करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सभी सरकारी लाभों को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा। उन्होंने कुमकुम कुमारी की जीत हेतु मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यहां की जनता का बेटा बनकर सेवा करूंगा और हर दुःख- सुख में साथ रहूंगा।

फाउंडेशन के सचिव डा अंजू कुमारी ने कहा कि कुमकुम कुमारी के वार्ड पार्षद बनने से अन्य महिलाओं को भी जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्ररेणा एवं हौसला मिल रहा है। आशा है कि नवनिर्वाचित पार्षद कुमकुम कुमारी सम्पूर्ण वार्ड का समुचित विकास करेंगी।

अभिनंदन समारोह में फाउंडेशन के चेयरमैन डा आर एन चौरसिया, शिक्षक डा अविनाश कुमार उर्फ बौआ झा, मोहन यादव, आस्थानंद यादव, राजकुमार गणेशन, पंकज कुमार, रोहित चौधरी, अभिषेक कुमार सिंह, सतीश कुमार महतो, मनीष कुमार मिश्रा, डा प्रवीण कुमार मिश्रा, पवन यादव, चंदन कुमार, बिट्टू कुमार, छोटू यादव, राजेश यादव, प्रणव नारायण तथा रमेश झा आदि उपस्थित होकर वार्ड पार्षद का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वे हर तरह से उन्हें मार्गदर्शन एवं मदद करेंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से सभी व्यक्तियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।