#MNN@24X7 दरभंगा, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज सुधार अभियान के तहत ख्वाजा गरीब नवाज नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में वन स्टॉप सेंटर दरभंगा, जिला प्रशासन, दरभंगा एवं महिला विकास निगम के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    
सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक अज़मातून निशा के द्वारा आगत अतिथियों एवं बलिकाओं का स्वागत किया गया, तत्पश्चात दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
     
इस कार्यक्रम में  वन स्टॉप सेंटर के महिला प्रबंधक के द्वारा बलिकाओं के बीच अधिकार, सुरक्षा एवं समाज सुधार में बालिकाओं के भागीदारी पर विशेष रूप से बताया गया।      
इसके बाद केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन दरभंगा के अराधना कुमारी के द्वारा बलिकाओं को लिंग भेद-भाव एवं बच्चे-महिलाओं के टॉल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई।     
     
ख़्वाजा गरीब नवाज नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य  अर्चना कुमारी के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या एवं प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक PNDT ACT-1996 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
     
अधिवक्ता बेबी सरोज द्वारा बाल विवाह , दहेज उन्मूलन, घरेलू हिंसा आदि के बारे में कानूनी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में चाइल्डलाइन दरभंगा के परामर्शी सच्चिदानंद झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
     
इस अवसर पर कार्यक्रम में अर्चना कुमारी, दूर्गा चौधरी, प्रियंका शर्मा, राकेश कुमार, शिवगंगा देवी एवं सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया, साथ ही किलकारी दरभंगा में बालिका दिवस पर कविता पाठ, स्लोगन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।