#MNN@24X7 दरभंगा। राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय सैद नगर, लहेरियासराय, दरभंगा में जिला अध्यक्ष उमेश राय के अध्यक्षता में भारतीय राजनीति में समाजवाद के पुरोधा व मजबूत स्तम्भ श्रद्धेय शरद यादव यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

उपस्थित लोगों ने शरद यादव के चित्र पर माल्यार्पण वह पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, वक्ताओं ने शरद जी के छात्र जीवन से लेकर भारतीय राजनीति में अब तक के उनके सफर उनके योगदान, त्याग, समर्पण व संघर्ष पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालाते हुये कहा कि शरद यादव का सम्पूर्ण जीवन देश के गरीब-गुरवा व सामाजिक न्याय के विचारधारा को संगठित करने के लिये समर्पित रहा। एक समय था जब शरद जी भारतीय राजनीति के केंद्र बिंदु हुआ करते थे।

लोहिया, जयप्रकाश व कर्पूरी ठाकुर से लेकर चौधरी चरण सिंह,श्रीमती इंदिरा गाँधी,विश्वनाथ प्रताप सिंह और राजीव गाँधी से लेकर अटल विहारी वाजपेयी तक सभी शरद यादव का सम्मान करते थे।

शरद यादव भारतीय राजनीति के एैसे सितारे थे जिनके सदृश ना कोई था ना कोई होगा।

पार्टी के जिला अध्य्क्ष उमेश राय ने शरद यादव के साथ व्यतीत किये गये दर्जनों इस प्रकार की घटनाओं का जिक्र किये जो वर्तमान में गिरते राजनीतिक व्यवस्था के लिये एक सशक्त उदाहरण हो सकता है।

शरद यादव आज हमारे बीच च नहीं हैं पर उनकी कीर्ति शादियों तक उन्हें अमरत्व प्रदान करता रहेगा।

कल के श्रद्धांजलि सभा में अनिल कुमार झा,रामबाबू चौपाल, वाशिद अली, रिजवान, ललन पासवान, अंकित मिश्र, महेश यादव, मो जफर,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।