#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण(ढाका)। भारत नेपाल पत्रकार युनियन द्वारा इंटर की परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह ढाका के दीपक मैरेज हॉल में आयोजित हुआ। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी चंपारण के युवा समाजसेवी नीरज सिंह थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत-नेपाल पत्रकार यूनियन के सभी पदाधिकारीगन मौजूद रहे। इनमें राजू कुमार सोनी संस्थापक, सुरेंद्र तिवारी अंतरराष्ट्रीय संरक्षक, शिवकुमार तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदीप नायक प्रदेश अध्यक्ष, राजा कुमार साह बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष, मुकेश गौरव अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष , संजय गुप्ता, अपना कुमार आदि उपस्थित हुए।