#MNN@24X7 दरभंगा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओ के बीच एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआतमें संस्थान के निदेशक प्रो दमन कुमार झा ने अपने सम्बोधन में अतिथि डॉ नरोत्तम मिश्र, साईंटिस्ट, कम्प्यूटर साइंस,कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, का स्वागत किया, एवं उनके सम्बन्ध में विषद जानकारी छात्र छात्राओं को दी।

अपने दो घंटो के विषद व्याख्यान में डॉ नरोत्तम मिश्र ने छात्र-छात्राओं को ई -लाइब्रेरी, बुक ,टेस्टबुक, रिफरेंस बुक,आईएसबीएन, रेफरेंस सर्विस, डॉक्यूमेंटेशन, पीडीएफ बनाने का तरीका, सेल्फ अरेंजमेंट,चैन इंडेक्सिंग तथा आज के दौर में लाइब्रेरियन के काम को समझाते हुए छात्र-छात्राओं के जिज्ञासाओं को भी शांत किया।

इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी, उपस्थित थे जिनमें मिथिलेश कुमार पासवान, गंगा राम प्रसाद, शंभू दास, प्रीति श्रीवास्तव, लालबाबू तथा वर्तमान सत्र के एवं पिछले सत्र के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में संस्थान के शिक्षक रंजीत कुमार महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया।