उमा पांडेय महाविद्यालय, पूसा में अनियमित एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करेगा:- आइसा।

छात्र-छात्राओं का नियमित वर्ग संचालन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, साफ-सफाई,कॉमन रूम, कर्मचारी की कमी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर आइसा करेगी आंदोलन।:- रौशन कुमार।

23 मार्च को भगत सिंह की शहादत दिवस पर आइसा नई शिक्षा नीति 2020 छात्र-नौजवानों के लिए वरदान या अभिशाप पर संगोष्ठी आयोजित करेगी।:- आइसा।

#MNN@24X7 पूसा 15 मार्च, आज उमा पांडेय महाविद्यालय परिसर के आइसा कॉलेज इकाई का विस्तारित बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता आइसा कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी व संचालन शिवम सरोज कुमार ने किया।

बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि आइसा प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्रों का नियमित वर्ग संचालन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, साफ-सफाई, पूछताछ काउंटर, छात्रों के लिए वाईफाई एवं कर्मचारी आदि जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का घोर कमी है। जिसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से पूर्व में लिखित रूप से कई बार किया जा चुका है लेकिन समस्याओं को निदान को लेकर उनका रवैया छात्रों के प्रति निराश जनक रहा। आगे उन्होंने कहा कि यदि छात्रों की समस्या का हल 15 दिनों के अंदर नहीं किया गया तो आइसा छात्रों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

आगे बैठक को कॉलेज इकाई सह-सचिव अंजली कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में साफ-सफाई का घोर अभाव है, इस पर कॉलेज प्रशासन अविलंब ध्यान दे। और छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम जिसमें आवश्यक सामग्री जैसे लड़की के लिए सैनेट्री नेपकिन, मैगजीन, न्यूजपेपर आदि सहित व्यवस्था की जाए।

वही छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर काफी मुखर होकर अपनी-अपनी बातों को रखा। बैठक में शिवम सरोज, शिव कुमार, प्रिया कुमारी, मोहम्मद एजाज, अंकित कुमार, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, रूपा कुमारी, नैना कुमारी, केशव कुमार, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, रिद्धि कुमारी, अनिता कुमारी, रिचा कुमारी, अंशु कुमारी आदि ने भी अपने बातों को रखा।