भाकपा माले का उजियार पुर थाना घेराव में अपराधियों, शराब माफियाओ एवं एवं गुन्ड्डो का जुटान लोकतंत्र पर हमला-प्रो उमेश कुमार

#MNN@24X7 उजियार पुर, 15 मार्च, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक पतैली कोरबद्धा उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता एवं पार्टी पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा एवं जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है। बैठक को संबोधित करते हुए पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि अनुसूचित जाति की लङकी स्वाति कुमारी के साथ सामूहिक ब्लात्कार और नॄशन्सता पूर्वक हत्या के करीब छ:महीने बीत जाने के बाद भी इन्साफ नहीं मिलना कानून पर काला धब्बा है।

उन्होंने कहा कि घटना में सन्लिप्त अपराधी खुलेआम घूम रहा है और उजियार पुर थाना का चौकीदार लाल बाबू राय स्वाति कुमारी की मां फूल परी देवी को घर पर जाकर धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाकपा माले केंद्रिय कमिटी के सदस्य मन्जू प्रकाश के साथ थाना घेराव में अपराधियों द्वारा दुर्व्यवहार करना थानाध्यक्ष की सुनियोजित चाल थी जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि उजियार पुर थानाध्यक्ष अपराधियों, शराब माफियाओ एवं नकाबपोश गुन्ड्डो को सैकड़ो की संख्या में लाखों रूपये खर्च कर उजियार पुर थाना पर जुटान कर भाकपा माले के थाना घेराव आन्दोलन को विफल करने की नाकाम कोशिश किया। उन्होंने कहा कि उजियार पुर थानाध्यक्ष को अपराधियों और शराब माफियाओ से अप्रत्यक्ष सांठ गांठ है। हम पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग करते हैं कि उन अपराधियों और शराब माफियाओ को विडियो फुटेज के आधार पर जाँच कर चिन्हित किया जाय और कानून सम्मत कार्रवाई की जाय।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को सातन पुर में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। वहीं स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड में सन्लिप्त दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, उजियार पुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने, उजियार पुर थानाध्यक्ष की अपराधियों, शराब माफियाओ से सांठ गांठ की जांच करने, दलालों के सहारे थाना का सन्चालन बन्द करने सहित अन्य मान्गो को लेकर 27 मार्च से आरक्षी अधीक्षक एवं जिला समाहर्ता महोदय के समक्ष जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में खेत एवं ग्रामीण मजदूरों का पन्चायत एवं प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये सरकारी जमीन एवं पोखरा के भिन्डा पर से गरीबों को उजाड़ने की फरमान रद्द करने, मनरेगा, आवास योजना में घूसखोरी बन्द करने, हर घर नल का जल योजना को दुरूस्त करने, आँगन बाङी केंद्र एवं विद्यालयों में निर्धारित मेनू के अनुसार पोषाहार देने की मांग की गई है।

बैठक में फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, मो फरमान, अर्जुन दास, राहुल कुमार राय, विनोद कुमार राम, राम भरोस राय, तननजय प्रकाश, राम बलि सिंह, मो उस्मान, सैयदुल जफर अन्सारी, पप्पू यादव, फिरोजा बेगम, शन्कर प्रसाद यादव, दिलीप कुमार राय, समीम मन्सूरी, कमालूद्दीन, सहित अन्य लोग मौजूद थे।