#MNN@24X7 समस्तीपुर। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रविवार की देर रात शहर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण कर फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के बीच कंबल वितरण किया।

नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु बस स्टैंड , स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, माल गोदाम चौक , कोर्ट रोड व अन्य क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण करते हुए निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

विधाायक द्वारा फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी व उनका हालचाल लिया गया तथा रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो साथ ही साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में एक नया रैन बसेरा बनाने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जायेगा।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर,नगर पार्षद अर्चना देवी, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, समाजसेवी पप्पू मस्तान, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद नेता राकेश पांडेय, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद नेता ज्योतिष महतो, जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे