#MNN24X7 बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा कर्मचारी महासंघ भवन लहरियासराय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 63वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि श्री बाबू आजादी के पूर्व जो अंतरिम सरकार बनी थी उसमें भी मुख्यमंत्री थे वे महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनका जन्म पुराना मुंगेर वर्तमान शेखपुरा जिला में हुआ था वे महात्मा गांधी के नेतृत्व में दंडी मार्च जो 340 किलोमीटर था उसमें उनके साथ आजादी के आंदोलन में भाग लिया था उन्हें लोग प्रेम से श्री बाबू कहते थे। आजादी के लड़ाई के दरमियान उन्हें ब्रिटिश फौज ने नमक के खौलते पानी से उनके बदन पर डाल कर जलाया गया था परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी उनके मुख्यमंत्री काल में बिहार में विकास की गंगा बही थी। उनके द्वारा बरौनी के पास गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का निर्माण कराया गया था। बरौनी में फर्टिलाइजर उद्योग, बिजली उत्पादन केंद्र, रिफाइनरी की स्थापना, सिंदरी में उर्वरक कारखाना बोकारो में स्टील फैक्ट्री आदि की स्थापना की गई थी।

रिश्ता हुआ कलंकित,दादी निकली 5 वर्षीय मासूम की हत्यारन,बदले की भावना से पानी में डुबोकर की था हत्या।


उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया इस अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य संयुक्त मंत्री प्रीति नारायण दास, फकीरा पासवान तारा कांत पाठक, शिवेंद्र कुमार, त्रिवेणी यादव, रामकरण झा, अरविंद कुमार, अश्विनी कुमार झा, परमेश्वर राम, शैलेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे उपस्थित सदस्यों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया तथा गगनभेदी नारों के साथ श्री बाबू अमर रहे नारों के साथ कार्यक्रम समाप्त की गई।