#MNN@24X7 प्राचीन इतिहास प्रभाग की अध्यक्षता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिंदा परांजपे ने की जबकि मध्य कालीन प्रभाग की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजीत कुमार और आधुनिक काल प्रभाग की अध्यक्षता प्रोफेसर जे एन सिंहा ने की. कुल डेढ सौ प्रतिभागियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किया।

तकनीकी सत्र के बाद सांगठनिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अगले सत्र के लिए संरक्षक प्रोफेसर रत्नेश्वर मिश्र, अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमर, उपाध्यक्ष प्रोफेसर इम्तियाज अहमद, प्रोफेसर एस० एन० आर्या एवं प्रोफेसर पी० सी० मिश्र, सचिव प्रोफेसर संजय झा, संयुक्त सचिव डाॅ कृष्ण कुमार मंडल, डॉ पुष्पा कुमारी एवं डॉ अमिताभ कुमार, एवं कोषाध्यक्ष प्रोफेसर माधव चौधरी, कार्यालय सचिव डॉ मोहम्मद जमील हसन अंसारी, कार्यालय सह सचिव डॉ पुष्पा कुमारी, समन्वयक डॉ सुशांत कुमार और कार्यकारिणी समिति के पंद्रह सदस्यों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया.

आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि मिथिला के वृहत इतिहास का लेखन और प्रकाशन और मिथिला प्रक्षेत्र का पुरातात्त्विक सर्वेक्षण कर मिथिला इतिहास एवं संस्कृति का पुनरुद्धार किया जायेगा.आम सभा के बाद विदाई भाषण में प्रोफेसर केशव मिश्र, प्रोफेसर अजीत कुमार, और प्रोफेसर जे एन सिंहा ने आभार व्यक्त किया और नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋषि कुमार राय ने सभी आगत अतिथियों और प्रतिनिधियों को भावपूर्ण विदाई दी.