विद्युत विभाग के द्वारा लगातार विद्युत संबंध विच्छेदन करने से बकायेदारों में हड़कंप।

#MNN@24X7 दरभंगा, विद्युत अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता विकाश कुमार बकायेदारों पर लगातार सख्ती बनाए हुए हैं और अपने अधिनस्थ अभियंताओं को लगातार विद्युत संबंध विच्छेदन करने हेतु फोन कर या फिर बैठक कर के निर्देशित कर रहे हैं। उसी क्रम को जारी रखते हुए विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा कार्यालय में दरभंगा अर्बन के सभी अभियंताओं का बैठक किया गया। जिसमे मार्च महीने में चल रहे विद्युत संबंध विच्छेदन का समीक्षा किया गया।

बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता विकाश कुमार एवं राहुल कुमार के साथ सहायक सूचना तकनीकी पदाधिकारी रीमा राग्नि तथा ज्योति चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता राजस्व मो.ओजैर आलम, सहायक विद्युत अभियंता सुधांशु कुमार एवं प्रीति कुमारी तथा सभी कनीय विद्युत अभियंता हिमांशी प्रिया, आलोक कुमार, कैलाश कुमार, जैनेंद्र कुमार, सागर कुमार झा, नेहा कुमारी, विकाश कुमार, प्रसेनजीत कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

इस महीने में समाचार लिखे जाने तक कुल 534 बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेदन किया गया है और यह अभियान लगातार जारी है। उनके द्वारा बताया गया कि सभी प्रशाखा में एस. टी. एफ. के अभियंता भी विद्युत संबंध विच्छेदन में घूम रहे हैं और इस महीने हरेक बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेदित होना निश्चित है।

उनके द्वारा उपभोक्ताओं से निवेदन किया गया कि वे अपने विपत्र को खुद से ससमय कार्यालय आकर या किसी अन्य माध्यम से भुगतान कर दें ताकि उन्हें विद्युत संबंध विच्छेदन के बाद होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।