#MNN@24X7 दिनांक 03.02.23 को वादी जितेन्द्र कुमार झा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ललित नारायण मिथिला दरभंगा कैम्पस शाखा से ए०टी०एम से रुपया निकालने गये थे। तभी अभियुक्त पंकज कुमार के द्वारा वादी के ए०टी०एम० का पिन कोड देख लिया गया तथा बैंक का कर्मचारी होने की बात कहकर मदद के नाम पर वादी का ए०टी०एम कार्ड बदलकर ले लिये तथा उक्त एण्टी0एम के द्वारा आई०डी०बी०आई दोनार बैंक शाखा से 40,000 हजार रूपया निकासी किया गया तथा प्रशांत मोबाईल दुकान मिर्जापुर से 60,000/-रूपया का दो मोबाईल खरीदारी वादी के ए०टी०एम० से कर लिया गया। इस प्रकार वादी के एकाउन्ट से कुल 100000 /- एक लाख रूपया का धोखाधड़ी कर पैसा निकाल लिया गया।

कांडो के सफल उदभेदन के क्रम में वादी के एण्टी०एम एकाउन्ट का डिटेल बैंक से प्राप्त किया गया जिसमें आई०डी०बी०आई दोनार बैंक शाखा से 40,000 हजार रूपया निकासी कर लिया गया। जिसमें अभियुक्त पंकज कुमार की पहचान फुटेज के आधार की गयी। दिनांक 13.03.23 को समस्तीपुर जिला अन्तर्गत मुक्तापुर से अभियुक्त टिंकू सिंह उर्फ पंकज सिंह पिता उमेश प्रसाद सिंह सा० अकबरपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर को गिरफतार किया गया। इनकी गिरफतारी हेतु दरभंगा / समस्तीपुर जिला पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी जिसे वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा गठित टीम के द्वारा गिरफतार किया गया।

अपराधकर्मी टिंकू सिंह उर्फ पंकज सिंह पिता उमेश प्रसाद सिंह सा० अकबरपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर गिरफतारी पश्चात उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य खुलासे भी हुए।