#MNN@24X7 इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाला रमजान का महीना चल रहा है। इस दौरान लगभग 07 वर्ष की एक बच्ची विश्व में शांति व सद्भाव की दुआ करते हुए रोजा रख रही है। जब मन में उपरवाले को पाने की लालसा हो तो बुढे़ युवा क्या बच्चे भी पीछे नहीं रहते।
उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत के निवासी व समाजसेवी परवेज आलम की 07 वर्षीय छोटी बेटी आइमा तरन्नुम रमजान के पाक माह में रोजा रख रही है। रोजा रखने में इसकी मदद उसकी माँ करती है। उसके पिता परवेज आलम ने बताया कि आइमा तरन्नुम रोजा रख रही है और रोजा रखने में जो पवित्रता बरती जाती है उसकी पालन भी कर रही है। आइमा तरन्नुम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूरे दिन अल्लाह की इबादत में लगी रहती है।