दलित उत्पीड़न एवं अत्याचार पर रोक लगाये प्रशासन-गन्गा प्रसाद पासवान।

#MNN@24X7 उजियार पुर 25 मार्च, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के विरनामा तुला पन्चायत में आज राज्य व्यापी जन-सम्वाद के तीसरे दिन सभी भूमि हीन परिवार को 10 डीसमिल जमीन देने, ध्वस्त हो चुके इन्दिरा आवास योजना के तहत बने घरों को मरम्मत के लिए एक लाख रुपये देने, सभी छूटे हुए गरीबों को पक्का मकान देने, वार्ड 11 में नल का जल योजना में पानी के बदले बालू और मिट्टी मिला कीचड़ युक्त पानी आपूर्ति करने की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने, वार्ड नंबर 11 के सदस्य गुलजारी सहनी द्वारा दर्जनों महादलितो से शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और शौचालय दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 12000 रूपये धोखा दे कर ठगी करने की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन बढाकर 3000 रूपये प्रति व्यक्ति करने, बिजली दरों बढोतरी वापस लेने सहित अन्य मान्गो को लेकर बैठक के बाद प्रतिरोध मार्च निकाल कर शाखा सचिव जागेश्वर राय की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा विरनामा रही चौक पर किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि पन्चायत में सैकड़ों परिवार आज भी भूमि हीन है जिन्हें आनेवाले 20बर्ष बाद घर बनाने के लिए भी जमीन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार मन्त्री माननीय आलोक कुमार मेहता के घोषणा के अनुसार भूमि हीन परिवार का सर्वे कर सभी भूमि हीन परिवार को 10-10 डीसमिल जमीन निर्गत करे प्रशासन ।उन्होंने कहा कि पन्चायत के वार्ड नंबर 11 नल का जल योजना से पानी के बदले बालू और मिट्टी मिला कीचड़ युक्त पानी आपूर्ति की जा रही है जिसे जांच कर कार्रवाई किया जाय।

वहीं उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य गुलजारी सहनी दर्जनों महादलित महिला एवं पुरूष से हजारों रूपये शौचालय एवं आवास योजना के नाम पर ठगी की है इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाय अन्यथा भाकपा माले चरण बद्ध आन्दोलन करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिजली की दरों में 24 प्रतिशत की बढोतरी कर फिर बिहार और गरीब जनता को अन्धेरे में धकेलने का प्रयास केन्द्रीय सरकार कर रही है।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि हाल के दिनों में दलितों पर हमले तेज हुए हैं, उनका शोषण और दमन जारी है जिसे रोकने में प्रशासन विफल साबित हो रही है। सभा को छात्र नेता मो फरमान के आलवे मनटून राय, सुरेन्द्र सहनी, डा अजय कुमार, अवधेश दास, रणजीत राय, के आलवे राम चन्द्र सदा ,डोमन सदा, समरी देवी, लखिन्द्र सहनी, प्रमिला देवी, परिक्षण सदा, दुःखनी देवी, भोला सदा, कबूतरी देवी, सुबाय सदा, ललिता देवी, दुर्गा देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।