#MNN@24X7 दरभंगा, 24 मार्च समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलादंडाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी जुलूस, रमजान एवं दुर्गा पूजा को लेकर  जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा रामनवमी जुलूस के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर चिकित्सक दल के रहने, झांकी का विषय- वस्तु, पोस्टर,स्लोगन इत्यादि की जांच करवाने, बिजली के लटके तारों को ठीक करवाने, शरारती तत्वों पर नजर रखने, अखाड़ा मिलान स्थल राम जानकी मंदिर, नाका नंबर-05 पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था रखने, नाका नंबर- 05 के सड़क की वाहनों के लिए अलग रुट की व्यवस्था करने, एक दिन पूर्व मेडिकल किट्स उपलब्ध करवाने, मब्बी से कादीराबाद तक ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दरभंगा टावर, नाका नंबर-0 5 पर नगर निगम द्वारा प्रकाश की विशेष व्यवस्था करवाने, सड़क की साफ-सफाई एवं प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करवाने इत्यादि का सुझाव दिया गया।
     
शांति समिति को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूजा समिति द्वारा अपने- अपने अखाड़ा में 25 व्यक्ति पर एक वॉलिंटियर्स रखा जाए और उसकी सूची थाना को भी उपलब्ध कराया जाए।
   
उन्होंने थाना प्रभारियों से जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र की सभी झांकी की जांच कर आपत्तिजनक पोस्टर,बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि त्योहार को त्योहार की तरह मनाया जाए, यदि कोई गलती करेगा तो कार्रवाई होगी।
    
जिला दंडाधिकारी ने शांति समिति को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समितियां झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख लें, उसमें ऐसी कोई बात न हो जिससे दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे, यह समिति की अपनी जिम्मेवारी है।
   
उन्होंने कहा कि अनुशासित ढंग से रामनवमी, मोहर्रम व दुर्गापूजा में शांतिपूर्वक जुलूस निकालने वाले तीन पूजा समितियों को पूर्व की भांति 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पूर्व की भांति अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल गठित की जाएगी जो उत्कृष्ट तीन पूजा समिति का चयन करेंगे।।
    
उन्होंने सिविल सर्जन को 29 मार्च को ही प्राथमिक उपचार के किट्स सभी पूजा समितियों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किट्स में पर्याप्त मात्रा में बैंडेज, हेंडीप्लास्ट, कॉटन, डिटॉल रखे जाएं।
   
उन्होंने फायर बिग्रेड को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थल दरभंगा टावर, लहेरियासराय टावर, नाका नंबर-05 एवं लोहिया चौक के समीप फायर बिग्रेड की गाड़ी रखने के निर्देश दिए।
       
उन्होंने सिविल सर्जन को प्रमुख स्थलों पर मेडिकल टीम पर्याप्त दवा, बैंडेज के साथ रखने एवं चार-पांच जगहों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने पूजा समितियों को जुलूस में मादक पदार्थ का सेवन करने व्यक्ति के शामिल होने पर रोक लगाने के निर्देश दिए, साथ ही झांकी को एक समुचित ऊंचाई तक रखने को कहा ताकि बिजली के तार पर करने में कठिनाई न हो सके।

उन्होंने पीएचईडी को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थलों पर चापाकल दुरुस्त करवाने तथा नगर निगम को जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटवाने टूटे फूटे स्लैब को ठीक करवाने निर्देश दिए।

इसके लिए अंचलाधिकारी सदर एवं नगर थाना प्रभारी को पूरे जुलूस रूट का भ्रमण कर ऐसे स्थलों की सूची नगर निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
     
उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है और ध्वनि विस्तारक यंत्र 70 डेसीबल से ऊंची आवाज में नहीं बजाया जाए साथ ही जुलूस में मोटरसाइकिल शामिल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
      
इस अवसर पर उप महापौर नगर निगम ने सभी सदस्यों को चैती छठ, राम नवमी और रमजान की शुभकामना देते हुए एकजुटता के साथ शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की तथा नगर निगम की ओर से सारी व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया।
      
बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश  झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक  यातायात बिरजू पासवान,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
    
वही शांति समिति की ओर से श्याम किशोर प्रधान, राम कुमार झा, सुनीति रंजन, नवीन खटीक, डॉ.रमेश प्रसाद (रामबाबू), सुजीत मल्लिक, विकास चौधरी, उमेश राय, राजीव प्रकाश मधुकर, सुरेश कुमार शर्मा, कन्हैया महतो, राम मनोहर प्रसाद, सौरभ कुमार ओला, मनीष पासवान, सुनील राय, रमण जी महतो, जयकिशुन राउत, मो.असलम, नारायण जी झा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अजय कुमार जालान,नवीन सिन्हा, सुनील कुमार मंडल, प्रदीप गुप्ता, अवधेश कुमार चौधरी, प्रमोद चौधरी, अमर राम, डॉ. नागेंद्र कुमार ठाकुर,विपिन कुमार राय मनोहर राम, राकेश कुमार, सचिन राम, गोपाल मंडल, अंकुर गुप्ता, राकेश कुमार, कुशेश्वर महतो, देवेंद्र महतो, अशोक नायक, सुभाष महतो, मो.नताशउल हक उपस्थित थे।