#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने दरभंगा आए बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिथिला विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कुलपति के साथ प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्श कैलाश राम तथा कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक़ अहमद ने बुके प्रदान कर कुलाधिपति का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ भी उपस्थित थे।
26 Mar 2023