#MNN@24X7 दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित 46वीं सीनेट की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए चार अरब 54 करोड़ 57 लाख 14 हजार पांच सौ 29 रुपये के घाटे का बजट पारित हो गया। मान्य सदस्यों ने बजट में अपेक्षित सुधार को भी जरूरी बताया। प्रतिकुलपति प्रो0 सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बजट को पटल पर रखा ।

प्रस्तुत बजट में कुल अनुमानित वार्षिक व्यय चार अरब 56 करोड़ 59 लाख 11 हजार नौ सौ 27 रुपया आंका गया है जबकि कुल अनुमानित आय मात्र दो करोड़ एक लाख 97 हजार तीन सौ 98 रुपया है। प्रशासनिक खर्चे में कमी तथा आंतरिक श्रोतों से आय में बढ़ोतरी कर एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान से घाटे की पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है।

बता दें कि स्नातकोत्तर विभाग, 31 अंगीभूत कालेज,26 शास्त्री कालेज एवम 15 उपशास्त्री कालेज , मुख्यालय कर्मियों एवम पदाधिकारियों के वेतन मद में कुल वार्षिक खर्चा 79 करोड़ 89 लाख 30 हजार पांच सौ 9 3 रुपया का बजटीय प्रावधान किया गया है। वहीं सेवांत लाभ मद में कुल एक अरब 39 करोड़ 55 लाख 80 हजार पांच सौ 72 रुपये खर्च का अनुमान है। इसी तरह वेतन एवम पेंशन की बकाया राशि कुल एक अरब 49 करोड़ 49 लाख 16 हजार 16 रुपये दर्शाया गया है।