#MNN@24X7 दरभंगा, 04 मार्च, दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग डॉ. अंजू बाला की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
 
बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा की गयी।
 
बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों के नामांकन की स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही कितने छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जा रही है, यह भी बताया गया।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में दिये जा रहे स्वास्थ्य लाभ से संबंधित आँकड़े प्रस्तुत किये गये। उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार गारन्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, चापाकल, भूमिहीन परिवारों को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया। उज्जवला योजना अन्तर्गत 18.75 प्रतिशत् लाभुक अनुसूचित जाति का बाताया गया।
 
वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत हत्या, बलात्कार, मारपीट के मामलों में कृत कार्रवाई एवं दिये गये मुआवजा की जानकारी दी गयी।
 
सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद की निधि से अनुसूचित जाति के क्षेत्र में या उनके लिए किये जाने वाले व्यय की भी आँकड़े दिये गये।
 
बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा पौधा एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर माननीय सदस्य का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अवकाश कुमार ने आयोग के निर्देशक श्री एस.के. सिंह तथा पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर विनय तिवारी ने आयोग के वरीय पदाधिकारी सुनील कुमार एवं निजी सचिव बी.के. भोला को पौधा एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्द किया।
 
बैठक के अन्त में सिक्की पेंटिग एवं मिथिला मखाना आयोग के माननीय सदस्य को जिलाधिकारी द्वारा, आयोग के निर्देशक को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा, आयोग के वरीय पदाधिकारी सुनील सिंह को पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा प्रदान किया गया।
 
बैठक को सम्बोधित करते हुए माननीय सदस्य ने कहा कि आयोग लगातार योजनाओं में अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य किये जा रहे है, इसकी समीक्षा करती है। कहा कि यदि कोई कमी पायी गयी तो आयोग सुझाव देती है, ताकि कमी को पूरा किया जा सके।

बैठक के प्रारम्भ में माननीय सदस्य ने अपने कर कमलों से मुख्यमंत्री सात निश्चय अन्तर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थी सरस्वती कुमारी एवं सुगंधा कुमारी, पिता – कपिलेश्वर दास को पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए तथा हिमांशु कुमार, पिता – अशोक कुमार को बी.टेक कोर्स के लिए 04-04 लाख रुपये का का डम्मी चेक प्रदान किया गया।
   
वहीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 02 लाभार्थी गुड्डू कुमार एवं नितिन कुमार पासवान को 02-02 लाख रुपये का ऋण डमी चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बहादुरपुर, उघारा के दशरथ पट्टी के शुक्ला कुमारी, आरती कुमारी, नीलम कुमारी एवं संजीला देवी को डमी स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सुशील कुमार, नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर अखिलेश कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।