ट्रकों की सन्ख्या बढाओ, लोडिंग एवं ढुलाई खर्च दे चीनी मील प्रशासन-श्री राम यादव।
गन्ना का दर 315 रूपये से बढाकर 400रूपये प्रति क्विंटल करे चीनी मील एवं सरकार-दिलीप कुमार राय।
#MNN@24X7 भाकपा माले एवं गन्ना उत्पादक किसानों ने सन्युक्त रूप से आज भाकपा माले शाखा सचिव श्री राम यादव के नेतृत्व में जीरात नोनफारा चौक से अन्गार गन्ना सेन्टर तक गगनभेदी नारे सभी किसानों को चलान देना होगा, किसानों का शोषण और बिचौलिया राज बन्द करो, गन्ना का दर 315 रूपये से बढाकर 400रूपये प्रति क्विंटल करना होगा, लोडिंग एवं ढुलाई खर्च चीनी मील वहन करे आदि नारे लगाते हुए जुलूस निकाल कर अन्गार गन्ना सेन्टर पर पहुचकर एरिया केनमैनेजर सुग्रीव पाठक का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा श्री राम यादव की अध्यक्षता में किया।
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि हसन पुर चीनी मील मैनेजमेंट द्वारा छोटे किसानों को चलान नहीं निर्गत करने से गन्ना कटाई अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि सर्वे करने वाले कर्मियों ने जो आकलन किया वह गलत सावित हुआ है, इसका जिम्मेदार हसन पुर चीनी मील मैनेजमेंट है न कि किसान। सभी किसानों को खेत में लगे सभी गन्ना को खरीदना ही होगा अन्यथा चीनी मील मैनेजमेंट के खिलाफ जुझारू आन्दोलन तेज किया जायेगा।
सभा को संबोधित करते लोकप्रिय किसान नेता शन्कर प्रसाद यादव ने कहा कि मैनेजमेंट किसानों की एकता को कमजोर करने की साजिश कर छोटे किसानों को चलान देने से वन्चित कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान नेता दिलीप कुमार राय ने कहा कि गन्ना का दर 315 रूपये प्रति क्विंटल से बढाकर 400रूपये प्रति क्विंटल करना होगा एवं लोडिंग, ढुलाई एवं अन्य खर्च चीनी मील प्रशासन को वहन करना होगा।
सभा को माले नेता राम भरोस राय, समीम मन्सूरी, मुकेश कुमार, मो सलाम, अशोक महतो, मो आलमगीर, राम दयाल महतो, राधे महतो, मोती महतो आदि ने सम्बोधित किया।