#MNN@24X7 समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कल देर रात समस्तीपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, शिशु वार्ड, महिला वार्ड, चमकी बुखार वार्ड, शिशु गहन चिकित्सा वार्ड, लेबर वार्ड आदि का जायजा लिया। सदर अस्पताल पहुंचकर रोगियों तथा उनके परिजनों से मिले और उनका हाल जाना।

उन्होंने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के चिकित्सको से रोगियों को उचित देखभाल करने का निर्देश दिया, विधायक ने कहा कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए हर तरह के प्रयास किया जा रहा हैं,

उन्होंने कहा कि नेता बन कर नहीं बल्कि बेटा बन कर क्षेत्र के लोगो की सेवा कर रहा हूँ।इस अवसर पर अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी आदि की जानकारी विधायक ने ली। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रोगियों की समुचित देखभाल करने का निर्देश भी चिकित्सकों को दिया। 

मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज कुमार दास, समाजसेवी रवि आनंद, राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि, शशि यादव उर्फ शशि राज, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, राकेश कुशवाहा, जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे।