#MNN@24X7 दरभंगा। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा, दरभंगा द्वारा महासंघ कार्यालय लहेरियासराय में महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जन्म दिवस के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन दिया गया।

इस अवसर पर जिला महासंघ के जिला मंत्री फुल कुमार झा, सहायक महामंत्री मो.ईशा खां, शिवेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री ताराकांत पाठक, नेहाल अहमद, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार झा, अख्तर हुसैन, परमेश्वर राम, फकीरा पासवान सहित किसान मजदूर नेता नारायण झा, अविनाश कुमार ठाकुर मंटू जी आदि दर्जनों साथियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर महासंघ के जिला मंत्री फुल कुमार झा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस नेताजी के नाम से जाने जाते हैं, नेताजी संप्रदायिक ताकतों के कुत्सित प्रयासों का जीवन भर विरोध करते रहे। 14 जून 1938 को कुमिल्ला में भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि भारत में हिंदुओं का बहुलता के चलते हिंदू राज की ध्वनि सुनने को मिलती है।

यह सब आलसी विचार हैं, मेहनत कश आवाम जिन जरूरी सवालों से जूझ रहा है, क्या ये संप्रदायिक संगठन उनमें किसी एक को भी हल कर पाएंगे।

किस तरह बेरोजगारी, निरक्षरता, गरीबी समस्याओं का निदान होगा। संप्रदायिकता की समस्या का समाधान वे धर्मनिरपेक्ष विज्ञान आधारित के माध्यम से होगा।

नेताजी देश के स्वाधीनता आंदोलन के महानायक थे, वह आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वतंत्रता के रणबांकुरे को सदैव जोश भरते रहते थे।

उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी, उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश की एकता, अखंडता एवं भाईचारे का समाज, गंगा-जमुनी तहजीब सुरक्षित रहेगी।