#MNN@24X7 दरभंगा, 07 मार्च, जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में चलन्त दिव्यांगजन हेतु बैट्री चालित ट्राईसाईकिल स्वीकृति हेतु तृतीय जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गयी।
   
बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा दरभंगा जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 375 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरण चलंत दिव्यांगजनों के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
   
उन्होंने बताया कि 01 मार्च 2023 तक जिला के मेकर लॉगिन में 408 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन प्राप्त आवेदनों में से 390 आवेदन की जाँच संबंधित प्रखण्ड द्वारा कराया गया, जिनमें 87 आवेदन प्रखण्ड द्वारा सत्यापन कर जिला के एप्रुवल लॉगिन में आगे की कार्रवाई हेतु भेजा गया।

उन्होंने आगे बताया कि 01 नवम्बर 2022 को आयोजित पूर्व स्क्रीनिंग समिति की बैठक के पश्चात जिला में अब तक 166 आवेदन को अंतिम स्वीकृति दी गई थी।

उक्त बैठक में समिति द्वारा 87 आवेदनों पर निर्णय लिया गया, जिसमें 82 आवेदनों को स्वीकृति दी गई, 02 आवेदन को अस्वीकृत किया गया एवं शेष 03 आवेदन त्रुटिपूर्ण रहने के कारण अगली बैठक तक त्रुटि निराकरण कर पुनः उपस्थापित करने का निर्णय लिया गया।

इस प्रकार वर्त्तमान बैठक में 82 आवेदन तथा पूर्व के बैठक में 166 आवेदन कुल – 248 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं।इस प्रकार 248 चलंत दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलने का रास्ता साफ हो गया है।