#MNN@24X7 दरभंगा, 27 मार्च, महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित विषय पर सभी वार्ड पार्षदों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई की अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का कार्ड बनवाया जाए।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री हितग्राही पत्र या राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड  बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत प्रति परिवार प्रतिवर्ष पाँच लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  
जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि दरभंगा नगर निगम के क्षेत्र अधीन जितने भी लाभुक हैं की सूची पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर दरभंगा के माध्यम से सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध करा दिया गया है, तदोपरांत वर्तमान में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी आयुष्मान भारत के पात्रता धारित लाभुकों की सूची कि पुन: मांग की गई।
   
जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा बताया गया कि नियमानुसार आप लोगों को भी उपलब्ध करा दीजिए, वर्तमान में व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित वार्ड पार्षदों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है ।
   
इसी क्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना में जुड़ने हेतू इच्छुक अस्पताल आवश्यक कागजातों के साथ यथा-बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट, फायर सर्टिफिकेट,पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, एवम क्लीनिकल सर्टिफिकेट के साथ जिला कार्यान्वयन इकाई, कार्यालय, दरभंगा से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए महापौर द्वारा सभी वार्ड पार्षदों से अपेक्षा की गई कि सभी अपने अपने क्षेत्र आधीन सभी पात्रता धारित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि, अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके एवं इस योजना पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालने हेतु पुनः कार्यशाला रमजान के बाद आयोजन करने हेतु कहा गया।
    
उक्त कार्यशाला में उपमहापौर, सभी वार्ड पार्षद,  उपायुक्त, दरभंगा नगर निगम, सिटी मैनेजर दरभंगा नगर निगम, जिला संचारी रोग पदाधिकारी दरभंगा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम संमन्वयक, आयुष्मान भारत, जिला आईटी मैनेजर, जिला समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर आदि उपस्थित थे।