#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ दिन पहले की घटना है जिसमें महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, वहाँ पिछले 5 सालों से हजारों ट्रक रोज फंसे रहते हैं और हर दिन प्रति ट्रक 12 हजार से 15 हजार रुपये लिया जा रहा है। ये पैसा ऊपर से नीचे तक जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी 5 सालों तक अकेले ये काम नहीं कर सकता है। कोईलवर से लेकर यूपी तक पूरा रोड जाम रहता है। आम लोगों ने उस पर चलना ही छोड़ दिया है। धूल और प्रदूषण के कारण हाईवे के आस पास के गाँव में दमा और टीबी के मरीज बढ़ गए है और ये जाम की स्थाई समस्या बन गई है।