-टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई जिले में कैंसर मरीजों का कर रहा इलाज

#MNN@24X7 मधुबनी/ 20 अप्रैल, जिले के शम्भुआर रहिका स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने जागरूकता व स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 51 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 15 पुरुष तथा पर 36 महिलाएं थी. जिसमें 2ओरल सस्पेक्टेड मरीज पाए गए.इस दौरान गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आए सभी लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया।

लोगों को जानकारी दी गई कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। समय पर इसकी पहचान होने पर इसका इलाज किया जा सकता है। कैंप में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर जो टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है में भेजा जाएगा, जहां लोग अपना कैंसर का इलाज करवा सकते हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों के मुँह, सर्वाइकल आदि की जांच करते हुए उन्हें कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई।

मौके पर जीएनएम अनामिका, एएनएम चंदा कुमारी डीईओ प्रभाकर कुमार एमटीएस दिलीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.