#MNN@24X7 दरभंगा, विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन विभागध्यक्ष प्रो दमन कुमार झा की अध्यक्षता में किया गया।

प्रशिक्षक के रूप में आये डीआरसी दरभंगा के श्री राजेश कुमार रंजन एवं संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक बदहाली के कारण किसी युवा के उच्च शिक्षा का स्वप्न धूमिल ना हो जाय इसके लिए बिहार सरकार वित्तीय सहायता करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बच्चों को चार लाख तक की शिक्षा ऋण मुहैया करवाती है। छात्र-छात्राओं को इस योजना में आवेदन, ऋण एवं ब्याज की शर्त्त, राशि की प्राप्ति, सरकार को राशि की वापसी आदि सभी तथ्यों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।

इस प्रशिक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. दमन कुमार झा ने कहा की प्रत्येक छात्र छात्राओं को पढ़ाई में कहीं आर्थिक विपन्नता का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू कर छात्र हित में उपयोगी कार्य किया है। इसका लाभ लेने के लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार मेहता, डाॅ. अभिलाषा कुमारी समेत मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, स्वीटी कुमारी, बेबी कुमारी, ज्ञानी कुमार, नीतिश कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार कर्ण, दीपक कुमार, मनोज कुमार मंडल, आशा कुमारी ईशर, गुंजन कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, जानकी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुशील कुमार यादव, सत्यम कुमार झा, प्रमीला कुमारी, जूही कुमारी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ अभिलाषा कुमारी ने किया।