बंटाईदार किसानों को भी मिले किसानों जैसा अधिकार-फूलबाबू सिंह
#MNN@24X7 उजियारपुर, अखिल भारतीय किसान महासभा उजियार पुर प्रखंड का दूसरा प्रखंड सम्मेलन कामरेड रामदेव वर्मा नगर चैता लिलजी हाट पर सम्पन्न हुई है। शहीदवेदी पर पुष्पान्जलि अर्पित करने के साथ विधिवत सम्मेलन की शुरुआत हुई।
सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि किसानों के सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी सुनिश्चित करे सरकार।उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों ने तीन काला कॄषि कानून रद्द कराने के लिए सन्घर्ष और बलिदान देकर केंद्र की मोदी सरकार को झुकाया उसी तरह कर्ज मुक्ति और सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, मुफ्त बिजली के लिए सन्घर्ष कर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि देश की कुल जी डी पी में कॄषि का योगदान 40% है।
सम्मेलन में 21 सदस्यीय नई प्रखंड कमिटी का चयन किया गया जिसके अध्यक्ष राज कुमार कुलकर्णी, उपाध्यक्ष शन्कर प्रसाद यादव, राम बलि सिंह, एवं चन्देश्वर सिंह, सह सचिव अमरजीत पाल, राम कॄपाल राय एवं मो अब्दुल सलाम चुने गए हैं वहीं सदस्य कारी सहनी, जागेश्वर राय, राजेश्वर राय, मनोज कुमार राय, राम प्रित सहनी, महेश प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मो उस्मान, हरिकान्त गिरि चुने गए हैं। तीन स्थानों को खाली रखा गया है।
सम्मेलन को आर वाई ए के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ,तननजय प्रकाश , माले के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने सम्बोधित किया। सम्मेलन प्रखंड सचिव ने प्रतिवेदन पेश किया जिस पर 12 प्रतिनिधियो बहस किया। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय राम बलि सिंह, चन्देश्वर सिंह एवं शन्कर प्रसाद यादव की अध्यक्षमन्डल किया।
सम्मेलन का समापन करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि किसानों को महंगी खाद बीज एवं कीटनाशक दवाओं, सिंचाई सुविधाओं, बाढ सुखाङ, फसलों की बीमा के साथ ही देश की सम्विधान और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए भी सन्घर्ष तेज करना होगा।