किसानों को कुचलवाने वाले को मंत्री परिषद से बर्खास्त करें मोदी सरकार – अभिषेक।

किसानों से हुए समझौता से गद्दारी कर रही हैं मोदी सरकार – धर्मेश यादव

आंदोलनकारियों पर हुए मुकदमा वापस हो – केशरी यादव

#MNN@24X7 दरभंगा, 3 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को सजा देने, किसानों को कुचलवाने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टैनी को बर्खास्त करने, आंदोलनकारियों पर लादे गए मुकदमे वापस लेने, किसानों से हुए समझौता से गद्दारी नहीं करने आदि सवालों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी कांड के बरसी पर राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले लक्की ट्रेडर्स,जमालचक से बाजार समिति चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया और बाजार समिति चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला सचिव धर्मेश यादव, जिला उपाध्यक्ष केशरी कुमार यादव, कोमलकांत यादव, मो जमशेद, दिनेश यादव आदि ने किया। बाजार समिति के चौक पर मो जमशेद की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को जुलूस को गाड़ी से रौंदवाने कर जनसंहार करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टैनी को लखीमपुर खीरी के घटना के एक साल बाद भी मंत्री परिषद में बनाए रखना किसानों का अपमान हैं। बिना देर किए अजय कुमार मिश्रा टैनी को बर्खास्त करें सरकार।

सभा को संबोधित करते हुए धर्मेश यादव व केशरी कुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के साथ किए समझौता से गद्दारी कर रही हैं। पुतला दहन में रामप्रवेश यादव ,अखिलेश यादव ,संजीत राम हम्माद हासमी, दिनेश यादव, लालबाबू साह मोहन राम मो 0जमशेद ,अशोक सहनी, मो अली, मो सुहेल, मनीष, अब्दुल रउब आदि लोग शामिल थे।