एडवांस रिसर्च सेंटर की स्थापना विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि, जिससे दूरस्थ विद्यार्थी भी बेहतरीन व्याख्यानों व अनुभवों का उठा सकेंगे लाभ- डा चौरसिया।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से एडवांस रिसर्च सेन्टर में स्थापित ऑडियो- वीडियो मूक लैब के समुचित संचालन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज शुभारंभ हुआ। केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण में डायमंड क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के प्रशिक्षक सूरज देव के द्वारा लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया सहित विश्वविद्यालय पीजी विभाग की शिक्षिका डा ममता स्नेही, मारवाड़ी कॉलेज के डा अवधेश प्रसाद यादव, डा गजेन्द्र भारद्वाज, डा विनोद बैठा एवं डा अनिरुद्ध सिंह, एमआरएम कॉलेज की शिक्षिका नीलम सेन, मिल्लत कॉलेज की डा कीर्ति चौरसिया, शोधार्थी- बालकृष्ण कुमार सिंह, सोनाली मंडल व अमितेश मंडल, राजकुमार गणेशन तथा अमित कुमार झा को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक सूर्यदेव ने ऑडियो- वीडियो इक्विपमेंट संबंधी प्रशिक्षण में मल्टीपल कैमरा का स्विचिंग, मिक्सिंग, लोगो चढ़ाना, क्रोमिंग फाइनल, लेक्चर रिकॉर्डिंग एवं एडिटिंग आदि प्रोसेस बताया। प्रशिक्षक ने कहा कि इससे संस्था चाहे तो यूट्यूब चैनल बना सकती है। वहीं फेसबुक तथा यूट्यूब लाइव कर पूरे विश्वविद्यालय के साथ ही अन्य छात्रों को भी लाभ पहुंचाया जा सकता है।
ऑडियो- वीडियो मूक लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने कहा कि एडवांस रिसर्च सेंटर की स्थापना विश्वविद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिससे मिथिला सहित दूरस्थ विद्यार्थी भी बेहतरीन व्याख्यानों एवं शिक्षकों के अनुभवों का लाभ उठा सकेंगे। यह शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने जैसा है। इस नवाचार से असीमित संख्या में सीखने वाले किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने इस केन्द्रीय स्थापना हेतु कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद के प्रति आभार व्यक्त किया।
मारवाड़ी कॉलेज के डा गजेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि एडवांस रिसर्च सेंटर बिहार का पहला केन्द्र है, जिसके द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत ऑडियो- वीडियो माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सामग्री छात्रों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। हमें तकनीकी प्रशिक्षण से काफी लाभ हुआ है। मैं विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति एवं कुलसचिव के इस छात्रोपयोगी सार्थक प्रयासों के प्रति आभारी हूं।
03 Dec 2022