#MNN@24X7 दरभंगा, 05 अप्रैल, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक बीज सह प्रक्षेत्र डॉ डीके राय एवं निदेशालय के वरीय वैज्ञानिक डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केंद्र अवस्थित विभिन्न बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण कर केंद्र के वैज्ञानिक एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएI

इस भूमि एवं जलवायु के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उन्नत प्रभेदों का चयन ही हमारे उत्पादन को 10 से 15% तक बढ़ा देता है जो सीधे किसानों के शुद्ध लाभ से जुड़ा हुआ है किसानों को विभिन्न फसलों एवं प्रभेदों के चुनाव करने में जलवायु, बुवाई का समय संसाधन भूमि के प्रकार आगे लगाए जाने वाले फसलों को ध्यान में रखकर चयन करना चाहिएI जलवायु परिवर्तन एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए निदेशक ने किसानों से श्री अन्न की खेती करने पर जोड़ दिया तथा बताया कि इसका बीज विश्वविद्यालय में उपलब्ध हैI भूमि की उर्वरक शक्ति बनाए रखने के लिए कृषक बंधु खाली खेतों में ढैचा की बुवाई करेंI डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा विभिन्न फसलों के गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैI