#MNN@24X7 दरभंगा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा की ओर से ऑन-द-स्पॉट राउंड की प्रक्रिया दिनांक 26.07.2023 से शुरू थी, वह 31.07.2023 को समाप्त हो गई। सीईटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम की छुट्टी होने के कारण नामांकन के प्रति छात्रों की सक्रियता कम रही।

कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विशेष परिस्थिति में दिनांक 05.08.2023 तक नामांकन लेने की अनुमति प्रदान की है। जो उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अबतक नामांकन नहीं लिए हैं, वे दिनांक 05.08.2023 तक महाविद्यालय में जाकर ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत अपना नामांकन करा सकते हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी सीईटी-आइएनटी-बीएड-2023 के वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर उपलब्ध है। ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत नामांकन महाविद्यलायों में ही लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर विषयवार रिक्त सीटों की संख्या देखकर संबंधित विषय में नामांकन लेने के लिए महाविद्यालय में पहुंचकर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवाकर नामांकन ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में नामाकंन लेने के लिए 10वीं व 12वीं के मूल अंक प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/टीसी, जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो) की मूल कॉपी के साथ एक सेट छायाप्रति भी ले जाना होगा। ऑन-द-स्पॉट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।