#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक 09.04.23 को मुजफ्फरपुर के हत्था ओ०पी० के केसरी नंदन बहुगुणा, पे० – शत्रुघ्न साह अपने पिकअप मैजिक गाड़ी पर चुकंदर और गाजर लाद कर अपने साला के साथ फारबिसगंज बिक्री के लिए जा रहे थे, तभी लगभग 10:45 बजे रात्रि में दिल्ली मोड़ से लगभग 200 मीटर पूरब एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करके आगे से घेर लिए। पिकअप लूटने के क्रम में पिकअप चालक केसरी नंदन बहुगुणा को सिर में गोली मार दिए जिससे घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गई ।

इस संबंध में मृतक केसरी नंदन बहुगुणा के साला के फर्द बयान पर सदर थाना कांड संख्या 244/23 दिनांक 10.04.23 धारा 394/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में अविनाश कुमार गर्ग उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया तथा जेल भेजा गया एवं अन्य अभियुक्त को कल दिनांक 31.07.23 को शुभम कुमार को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार किया गया।जिन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, इनके पास से घटना में प्रयोग किया जाने वाला मोबाइल भी जप्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने निम्न जिला के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए हैं-

1. दरभंगा जिला के मब्बी ओ०पी० कांड संख्या 140/23 में फ्लिपकार्ट कंपनी में लगभग ₹140000 का लूटपाट किए।

2.मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना में इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिए एक में ₹163000 तथा दूसरे में ₹1100000 की लूटपाट किए थे।

3.सीतामढ़ी के रुई शेखपुर में अपने अन्य साथियों के सहयोग से ₹450000 का भी लूटपाट किए थे।

> सभी कांडों में फरार चल रहे थे इनकी गिरफ्तारी हुई है और संबंधित थाना को इनकी गिरफ्तारी और अपराधिक संलिप्तता के संबंध में सूचना दे दी गई है।