#MNN@24X7 दरभंगा, 26 मई, जिला परिषद सभागार दरभंगा में पंचायती राज विभाग के सभी तकनीकी सहायकों के साथ छत वर्षा जल संचयन संरचना तथा सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार एवं सोख्ता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  
जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से प्रशिक्षित तकनीकी सहायक सुश्री सोनम राय तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो. इम्तियाज इदरीशी के द्वारा सभी तकनीकी सहायकों को इस संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया गया।
  
विभागीय निर्देश के आलोक में पंचायती राज विभाग की सभी सरकारी भवनों यथा: पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, जिला पंचायत संसाधन केंद्र इत्यादि में छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इनका निर्माण 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्राण्ट मद से किया जाना है।

सभी तकनीकी सहायकों को किए गए कार्यों का जियो टैग फोटोग्राफ्स करने का निर्देश दिया गया।साथ ही सभी तकनीकी सहायकों के साथ पंचायती राज विभाग की योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना की क्रियाशीलता को बनाए रखने तथा पंचायत सरकार भवन के निर्माण प्रगति की समीक्षा की गई।
  
कार्यक्रम में डीपीआरसी नोडल वीरेंद्र कुमार झा,प्रोग्रामर मनीषा कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण/कर्मी गण उपस्थित थे।