#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की स्थिति को कोई नहीं सुधार सकता है। जब तक आप लोग सुधारना नहीं चाहेंगे, चाहे 10 प्रशांत किशोर आ जाए बिहार को कोई नहीं सुधार सकता है। यात्रा के दौरान जब मैं चल रहा हूँ तो 100 लड़के आगे चल रहे हैं, जिसमे से 50 लड़कों के बदन पर पूरे कपड़े नहीं हैं। आधे से ज्यादा लड़कों के पैरों में चप्पल नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब आपका लड़का पढ़ने जाता है तो उसको पिल्लु वाली खिचड़ी मिलती है और जब कोई बच्चा ऐसी खिचड़ी खाएगा तो वो मजदूर बनेगा या कलेक्टर? जब आपने कभी शिक्षा के नाम पर वोट दिया ही नहीं तो आपको शिक्षा कैसे मिलेगी? आपने वोट किया है जाति-धर्म, हिन्दू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के नाम पर, तो हम आप को यही बताने आए हैं कि वोट देते समय स्वार्थी बनिए, क्योंकि जाति-धर्म और विचारधारा का झंडा आपको रोजगार नहीं दिला सकता। आपको अपना झंडा उठाना पड़ेगा, तभी बिहार का विकास हो सकता है।