LSBA द्वितीय चरण अन्तर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की स्थापना को लेकर डी.एम ने दिए निदेश।
#MNN@24X7 दरभंगा, 27 मई, दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, द्वितीय चरण के अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU)एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई (PWMU) की स्थापना की समीक्षा की गई।
समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित कुल 153 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु स्थल का चयन कर संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 22- 23 में चयनित पंचायतों में लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विवादित भूमि का निष्पादन किया गया है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के चिन्हित स्थलों पर 29 मई से 31 मई के बीच अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का लेआउट कराने का निर्देश दिया गया।
15 जुलाई से मिशन 50 डेज (Mission 50 days)के तहत सभी अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में चयनित 156 ग्राम पंचायतों में से 76 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माणाधीन हैं एवं 22 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के कार्य में लापरवाही एवं बरतने वाले कर्मचारी व पदाधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
प्लास्टिक कचरे का समुचित निपटान हेतु प्रत्येक प्रखंड में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की स्थापना करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त -सह -नगर आयुक्त दरभंगा, अपर समाहर्त्ता दरभंगा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर व बिरौल, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान मौजूद थे।