एमडीए अभियान को लेकर तैयार किया गया माइक्रो प्लान।

#MNN@24X7 दरभंगा, सर्वजन दवा सेवन अभियान जिले के शहरी क्षेत्र सहित हायाघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं बेनीपुर प्रखंड में चलाया जाएगा।
   
यह दवा गर्भवती महिलाओं, दो साल से छोटे बच्चों व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को खाना है।

इस प्रकार करना है दवा का सेवन।
    
फाइलेरिया उन्मूलन सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा एल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालकों को डीईसी की दो तथा एल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। आईवरमेक्टिन की टैबलेट 05 वर्ष से ऊपर के लोगों को उनकी ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी, लोगों द्वारा इन दवाओं का सेवन आंगनवाड़ी सेविका या आशा की उपस्थिति में करना है।