#MNN@24X7 पश्चिमी चंपारण, बगहा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार की रात अचानक बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के औचक निरीक्षण से अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी को देख तेजस्वी भड़क गये.
उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. तेजस्वी यादव के अस्पताल पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी. तेजस्वी यादव ने यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण पहुंचे हैं. अपने बगहा प्रवास के दौरान तेजस्वी यादव वहां के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं.इसी क्रम में वे अमवामन झील भी पहुंचे.वहां उन्होंने वोट की सवारी कर वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण किया.
तेजस्वी ने पैरासेलिंग बोट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की और अमवामन झील के विकास पर चर्चा की. इसके बाद तेजस्वी ने झील को और भी विकासित करने की बात कहते हुए बिहार को पर्यटन नगरी बनाने की घोषणा की.