#MNN@24X7 दरभंगा, सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक घटना सोमवार की देर रात्रि का बताया जाता है। मंगलवार की सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने बैंक के निकट एक युवक की लाश को देखा और पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
मृतक की पहचान रानीपुर निवासी रुदल यादव के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा है। इसी खुन्नस में उनके पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता रुदल यादव ने गांव के ही लाल बिहारी यादव, राजेश यादव, विक्की यादव, अमित, गांधी यादव, दिलीप यादव, मनीष कुमार, मिथिलेश यादव, राकेश राय, नीरज कुमार राय पर हत्या का आरोप लगाया है।घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
मौके पर सदर थाना की पुलिस ने पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(राजू सिंह कि रिपोर्ट)