#MNN@24X7 उजियारपुर, 12 मई अध्यात्मबोध सत्संग समारोह का उद्घाटन सन्युक्त रूप से सन्त अरबिन्द साहेब, जिला पार्षद ममता देवी 38 वामपंथी नेता महावीर पोद्दार, मुखिया प्रेमनाथ महतो, वार्ड सदस्य सुमानी कुमारी ने सन्युक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्य क्रम की सुरुआत साध्वी सान्ता दास के स्तुति गान से किया गया।

समारोह को वामपन्थी नेता महावीर पोद्दार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सन्त शिरोमणि कबीरदास जी का विचारधारा 800 सालों बाद भी प्रासंगिक बना हुआ है। उन्होंने समाज से अन्धविश्वास, पाखंडवाद, ऊन्च निच, भेद भाव, छूआ छूत को उखाड़ फेंकना चाहते थे। सन्त कबीर दास जी मूर्ति पूजा को कभी स्वीकार नहीं किया।

मन्चासीन मुख्य अतिथि सन्त रामा शन्कर साहेब, विशिष्ट अतिथि साध्वी राधा दास यू पी, सहित अन्य सन्त विराजमान थे जिनका प्रवचन कल तक जारी रहेगा।

अतिथियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये सन्तो के साथ अध्यक्ष शिव नन्दन राय, अवधेश दास, उमेश राय, महेश राय, गन्गा प्रसाद राय, जटहू राय, रामाशीष दास, सुधा देवी, कुमारी सन्गीता, देव चन्द्र यादव, नागेश्वर राम, सुनैना, सुशीला देवी सहित दर्जनों लोग स्वागत में लगे रहे।