#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश से दिनांक 17.02.2023 (शुक्रवार) को दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि इधर सीईटी-बी.एड.-2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कार्य प्रारंभ है। वहीं विश्वविद्यालय परिवार के लिए दूसरी गर्व की बात यह है कि दिनांक 16.02.2023 को कुलाधिपति के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने अधिसूचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि लगातार चौथी बार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए-बी.एड. एवं बी.एस.सी-बी.एड.-2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लगातार चौथी बार जो विश्वास जताया है, विश्वविद्यालय परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। विश्वविद्यालय पर लगातार चौथी बार विश्वास जताने के लिए विश्वविद्यालय परिवार की ओर से महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।

कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने तीन वर्षों से लगातार बेमिसाल नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की है। इस बार भी माननीय कुलपति के दिशा-निर्देश में प्रवेश परीक्षा के आयोजन और काऊंसेलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जाऐंगे। ताकि, एक जुलाई से नए सत्र शुरू होने से पूर्व ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाए।

सीईटी-बी.एड.-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 20.02.2023 से आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15.03.2023 है। विलंब शुल्क के साथ दिनांक 16.03.2023 से दिनांक 20.03.2023 तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 16.03.2023 से 20.03.2023 तक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड दिनांक 30.03.2023 से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 08.04.2023 (शनिवार) है। उन्होंने कहा कि स्टैट्यूट द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये।

प्रो. मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा; केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के लगभग 343 महाविद्यालयों में कुल 37500 सीटों पर दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।